Posts

A Sad Love Story (एक दुखद प्रेम कहानी)

Image
A Sad Love Story (एक दुखद प्रेम कहानी) एक लड़के और लड़की की अधूरी प्रेम कहानी   कहानी का शीर्षक - मैं तुमसे प्यार करती हूँ, और तुम? एक लड़का और एक लड़की  दोनों  कई सालों से अच्छे दोस्त थे, दोनों फोन पर घंटो  बातें किया करते थे और दिन भर हजारों मैसेज और व्हाट्सप्प  से  एक दुसरे से बाते किया करते थे |  उन्हें किसी और चीज कि फिकर नहीं थी, दुःख की आहट उनसे कोसों दूर थी। सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा था, लेकिन एक दिन... लड़के ने पूरा दिन भर  न फ़ोन उठाया न ही कोई मैसेज  किया और न ही उसकी मैसेज का कोई जवाब दिया  लड़की को चिंता हुई कि कहीं कुछ गड़बड़ है। रात भर वह सो नहीं सकी, रोती रही। और उस दिन उसे पूरी तरह यकीन हो गया था कि वो उसके बिना नहीं जी सकती। अगले दिन  सुबह लड़के को लड़की का  फ़ोन आता है। लड़का: ‘हेलो?’ लड़की: ‘मुझे बहुत खुशी है कि तुम मुझे फोन कर रहे हो, कल क्या हो गया था?’ लड़का: ‘मैं व्यस्त था।‘ (लड़की कुछ गलत समझ बैठी, लेकिन पूछ नहीं सकी) [ कुछ देर के लिए दोनों एकदम शांत हो गये] लड़का: ‘मुझे , लगता है कि अब हम आगे बात नहीं कर पाएंगे’ लड़की: ‘क्या? लेकिन क्यों??’ लड़का: ‘ मुझे माफ़ कर देना, ब

नए साल की प्रेम कहानी | New Year’s Love Story in Hindi

Image
               नए साल की प्रेम कहानी                                   उसके पास कोई नये साल पर कोई खुशी नही थी, इसीलिए उसने मुझे बोरिंग इंसान कह कर चिढाया ।              उस रात, जब हर कोई नए साल का जश्न मनाने में व्यस्त था, अचानक मैंने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे बगल में ले जाकर अपनी ओर खिंचा और उसके कानो में कहा, “मैं आज से और हमेशा से तुम्हारे साथ रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिस्थिति कैसी भी हो। ये नया साल मेरी तरफ से तुम्हारे लिए यही वादा लेकर आया हैं और शायद यही मेरा रेजोलुयशन हैं ! ”          आतिशबाजियो ने पूरे आसमान में रात के अँधेरे को चीरते हुए कुछ देर के लिए उजाला कर दिया था, लेकिन मेरा वादा उसकी  ज़िन्दगी में हमेशा - हमेशा के लिए उजाला लेकर आने वाला था.                                           उसने चुपचाप नए साल के अवसर पर मुझसे एक वादा किया, भले ही उस वादे की कोई आवाज़ नहीं थी | उसे किसी ने नहीं सुना था (केवल मेरे और उसके अलावा), लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि सबसे जरुरी चीज़ ये थी की वो वादा सच्चा था, जो उसकी ज़िन्दगी बदलने वाला था हमेशा - हमेशा के लिए।    

2020 Sorry Post

Image
यह साल खत्म होने वाला है , यह साल जैसा भी गुजरा हम सब ने बहुत अच्छा महसूस किया, इस साल भर के उत्तर चढ़ाव में हम सब ने बहुत कुछ सिखा- बहुत  कुछ खोया और बहुत कुछ पाया ,                             इस साल मुझे कुछ नए दोस्त मिले, कुछ मेरे दोस्त मुझ से नाराज होकर मुझसे दूर भी चले गए | और मैं हमेशा की तरह अपनी जिंदगी की भाग दौड़ में पूरा साल व्यस्त रहा | जिनको मेरा साथ देना था वो मेरे साथ रहे जिनको मुझसे दूर जाने का इरादा थे वे दूर चले गए | जिसके दिल को जो अच्छा लगा उसने मेरे साथ वैसा ब्यवहार किया , उनके के इस ब्यवहार ने मुझे काफी कुछ सिखाया ,            खैर छोड़िये जिसको जो  अच्छा लगा उसने वैसा ब्यवहार किया ,  ये कोई जरूरी थोड़े ही है  कि हर कोई मुझसे खुश रहे |        " कभी हंसाती हैं तो कभी रुलाती हैं.. " "ये ज़िन्दगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती हैं  "                लेकिन जैसा कि एक सिक्के के दो पहलू होते है वैसे ही इस साल कुछ अच्छा भी हुआ और कुछ बुरा भी  ये साल  हमे बहुत कुछ दिया तो हमसे हमारा बहुत कुछ ले  गया                            "यह साल किसी के सपने ले गया

एक अधूरी लव स्टोरी - A True Love Story Hindi

Image
 दिल्ली ......!   जितनी रफ्तार से यह सहर चलता है उतनी ही थमी थमी सी जिंदगी है यहां की। इन लोगों को देखकर ऐसा लगता है जैसे इन्हें इंतजार है किसी के आने का| इन सबके बीच मैं भी इंतजार कर रही थी। लेकिन किसी के आने का नहीं बल्कि किसी के पास जाने का।                              अब मेरे मन में थोड़ी सी भी उलझन नहीं थी बस इंतजार था, उससे मिलने का। अगर थोड़ी बहुत उलझन बची हुई थी तो उसमें इतना दम नहीं था कि वह मुझको रोक सके| मुझे लग रहा था कि मैं चिल्ला-चिल्लाकर सारी दुनिया से कह दू कि मुझे उससे प्यार हो गया है। और कल उससे इजहार करने वाली हूं।                                        पर बताऊं तो कैसे? काश मेरी कोई छोटी बहन होती या फिर कोई दोस्त! जिससे मैं अपने मन की बात कह पाती। मेरा मन किया कि मम्मी को बता दूं। लेकिन मेरी उलझन तब और बढ़ गई! जब मुझे ख्याल आया कि-अगर उन्हें पता चला तो वह मुझे घर से बाहर भी न निकलने देगे। उन्होंने गांव जरूर छोड़ा था लेकिन वहां के विचार नहीं।                                                                वैसे भी पापा मम्मी इन चीजों में कहां विश्वास रखते है और

MY REAL LOVE STOREY

Image
हमारे कितने सुनहले दिन थे वो.जीवन का सारा ख़ुशी मिल रहा था .क्योंकी मैं एक लड़की से प्यार करता था. वह भी मुझसे 100 गुना ज्यादा प्यार करती थी.  हमारे दिन ऐसे कट रहे थे जैसे कोई सुनहला सपना सच हो रहा हो.  मेरे लाइफ की सबसे खुबशुरत चीज थी वो. हमारा हर पल साथ बीतता. ‘(................)’ नाम था उसका.      हम दोनों अक्सर झगड़ा करते रहते थे और मैं तो जानबूझ कर करता क्यों की उसको मनाना बहुत ही अच्छा लगता था जब वह सर झुकाकर सॉरी बोलती तो उसके चहरे का मासूमियत देखकर मुझे हँसी आ जाती. “कोई इतना प्यार भी करता है किसी से.” जब मैं पूछता तो उसका एक ही जवाब होता – “मैं किसी और के बारे में नहीं जानती हूँ. आप नहीं तो कुछ भी नहीं मेरा इस संसार में.” “मुझे इस बात का एहसास था की "(............)" जितना प्यार करने वाली लड़की मुझे कभी नहीं मिलेगी. मैं भी उसे खोने से डरता था. ऐसे ही 10 महीने बीत गए,,,,,,एक दूसरे से बहुत सारी बाते करना एक दूसरे का ख्याल रखना ,,,,और बहुत कुछ,,,जिंदगी एकदम खुशी में चलती जा रही थी ,, पता न हुआ क्या की  मैं  6 अगस्त 2018 को एक दोस्त के जन्मदिन पर गया सच तो ए थी कि बारिश के

Whatsapp

Image
                                                                                         💖दुनिया की बातो में हमें न भुला देना💖                                             💖जब भी याद आये तो मुस्कुरा देना💖                                             💖जिन्दा रहे तो मिलेंगे💖                                             💖वरना ! हर दिवाली में  हमारे नाम का दिया जला देना💔

पापा

Image
मैं बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया .. इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया  मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ... जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है ..... आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था .... जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे ... मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी .... पता तो चले कितना माल छुपाया है ..... माँ से भी ... इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को.. जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है .... मैंने जूता निकाल कर देखा ..... मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था ... जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था .. और मुझे जाना ही था घर छोड़कर ... जैसे ही कुछ दूर चला .... मुझे पांवो में गिला गिला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था .... पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था ..... जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी ..... मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाय