किसी को ignor मत करो ।






एक लड़का और लड़की दोनों दोस्त थे..........लड़की लड़के को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती थी........वो लड़की उस लड़के को हमेशा मैसेज भेजती थी ........लेकिन लड़का उसको सिर्फ एक दोस्त समझता था.........एक रात लड़के के मोबाईल पर मैसेज आया .........लड़के ने सोचा .........उसी लड़की का होगा.....और बिना मेसेज पढ़े ही सो गया .............सुबह जब लड़के ने लड़की के नंबर पर फोन किया तो............फोन उसकी मम्मी ने उठाया .....और बताया की लड़की का रात को एक्सीडेंट हो गया ......और उसकी मौत हो गयी है...............लड़के ने तुरंत वो मैसेज पढ़ा .....जिसमे लिखा था ...........तुम्हारे घर के सामने वाली रोड पर मेरा एक्सीडेंट हो गया है......प्लीज तुम मेरी मदद करो......मेरी हालत बहुत गंभीर है.....मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है............याद रखना दोस्तों कभी भी किसी का फोन या मैसेज आये .....उसको उसी वक्त receive करो........हो सकता है आपके दो पल ...किसी की जिन्दगी बन जाए.............

                                                 प्रिंस कुमार

Popular posts from this blog

A Sad Love Story (एक दुखद प्रेम कहानी)

पापा

नए साल की प्रेम कहानी | New Year’s Love Story in Hindi